'औरों में कहां दम था' और 'उलझ' की पहले दिन की कमाई आई सामने
अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'औरों में कहां दम था' शुक्रवार 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। फिल्म 'भोला', 'दृश्यम' के बाद अजय और तब्बू एक बार फिर एक ही फिल्म में दर्शकों के सामने आए हैं। इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की इसके आंकड़े सामने आ गए हैं। इसके साथ ही जान्हवी कपूर की 'उलझ' भी शुक्रवार को रिलीज़ हुई। आइए एक नजर डालते हैं कि इन दोनों फिल्मों में से किस फिल्म ने ज्यादा कमाई की।
'औरों में कहां दम था' की पहले दिन की कमाई
अजय देवगन और तब्बू स्टारर रोमांटिक फिल्म 'औरों में कहां दम था' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई। उनकी पिछली फिल्मों की तुलना में इस फिल्म की पहले दिन की कमाई जरूर निराशाजनक रही। इस फिल्म की वीकेंड कमाई बढ़ सकती है। लेकिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को अपने पहले दिन केवल 2.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
इस हफ्ते कुछ अन्य बॉलीवुड फिल्में भी रिलीज हुई हैं। उनके मुकाबले 'औरों में कहां दम था' ने थोड़ी ज्यादा कमाई की है। लेकिन अजय और तब्बू बहुत बड़े स्टार हैं। साथ ही, यह उनकी एक साथ 10वीं फिल्म है, इस फिल्म की कमाई की तुलना में इस जोड़ी की फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं।
'उलझ' की पहले दिन की कमाई
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया स्टारर 'उलझ' पहले दिन सिर्फ 1.10 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही। फिल्म ने दुनिया भर में दो करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी। देखना अहम होगा कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ती है या नहीं।
सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित, जासूसी थ्रिलर फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण विनीत जैन और जंगली पिक्चर्स ने किया है। यह कहानी एक युवा आईएफएस अधिकारी की है।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / संजीव पाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।