सलमान खान के घर फायरिंग की घटना पर शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के घर रविवार सुबह गोलीबारी की घटना पर दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “सलमान और उनका परिवार, उनके पिता और महान लेखक सलीम साहब, मेरे बहुत करीब हैं। रविवार सुबह जब मैंने घटना के बारे में सुना तो मुझे उनके परिवार की सुरक्षा की चिंता हुई। सलीम साहब और सलमान हमारी फिल्म इंडस्ट्री की शान हैं। हमें इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करने के लिए आगे आना चाहिए।”
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, “सलमान खान और उनका परिवार प्रशंसकों की प्रार्थनाओं और आशीर्वाद से सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मशहूर हस्तियों की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस तरह खुलेआम आतंक फैलाना अच्छा नहीं है।”
शत्रुघ्न सिन्हा और खान परिवार के बीच काफी करीबी रिश्ता है। उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान की फिल्म दबंग 2010 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।