फिल्म 'सैम बहादुर' के मेकर्स को झटका, रिलीज के दिन ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

फिल्म 'सैम बहादुर' के मेकर्स को झटका, रिलीज के दिन ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
WhatsApp Channel Join Now


फिल्म 'सैम बहादुर' के मेकर्स को झटका, रिलीज के दिन ऑनलाइन लीक हुई फिल्म


विक्की कौशल और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को आलोचकों और दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से पहले करोड़ों की कमाई कर ली है। फिल्म ‘सैम बहादुर’ को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं। वहीं फिल्म के पहले ही दिन ‘सैम बहादुर’ के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है।

खबर मिली है कि फिल्म 'सैम बहादुर' सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ ही घंटे बाद ऑनलाइन साइट्स पर अपलोड हो गयी। फिल्म तमिलरॉकर्स, मूवीरूल्स, तमिलएमवी, फिल्मिजिला, इबोम्मा जैसी पायरेसी साइट्स पर लीक हो गई है। इस फिल्म को ऑनलाइन देखने के अलावा डाउनलोड भी किया जा सकता है। इसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ने की आशंका है।

फिल्म ‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल के साथ सान्या मल्होत्रा के अलावा फातिमा सना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में विक्की ने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। सान्या मल्होत्रा ने सैम मानेकशॉ की पत्नी का किरदार निभाया है। इस फिल्म में फातिमा सना शेख भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story