सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है फिल्म ''रंगतापु-1982''

WhatsApp Channel Join Now


सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है फिल्म ''रंगतापु-1982''






- रिलीज के तीन दिन में 38 लाख रुपये की

गुवाहाटी (असम), 27 नवंबर (हि.स.)। राज्य चारों तरफ श्रीकृष्ण की रासलीला का उत्सवी माहौल है। इसी बीच 80 के दशक के एक काले अध्याय को समेटने वाली मार्मिक कहानी पर आधारित ''रंगतापु-1982'' 24 नवंबर को रिलीज हुई।

फिल्म ने कम शो के बावजूद अपनी रिलीज के पहले दिन 8.5 लाख रुपये का बिजनेस किया। अगले दो दिनों में भी दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए, थिएटर अधिकारियों द्वारा शो की संख्या दर्ज की गई है।

फिल्म के प्रचार सलाहकार हेमंत शर्मा के मुताबिक, फिल्म पिछले तीन दिनों में कुल 38 लाख रुपये का कारोबार करने में कामयाब रही है. बता दें कि फिल्म रिलीज होने के बाद नेटिज़न्स में फिल्म देखने के लिए काफी उत्साह देखने को मिला है। खासकर सोशल मीडिया पर पॉजिटिव ''माउथ पब्लिसिटी'' को लेकर काफी चर्चा हुई है।

बीआरसी सिने प्रोडक्शंस के बैनर तले अरुण कुमार राय और अजय कुमार राय द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन आदित्यम सैकिया ने किया है. ''छब'' चार महिलाओं की जीवनशैली पर आधारित इस फिल्म में आदमी बरुवा, गुंजन भारद्वाज, रिम्पी दास, विवेक बोरा, कल्पना कलिता, भागीरथ, हेमन्त देबनाथ आदि कलाकारों ने अभिनय किया है।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story