अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर 7 मार्च को रिलीज होगा
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पिछले तीन दशकों से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मैदान’ की भी कई सालों से चर्चा हो रही है। पिछले कुछ सालों से लोग अजय की आने वाली ‘मैदान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म का ट्रेलर 7 मार्च को रिलीज किये जाने की जानकारी मिली है।
मेकर्स के मुताबिक इस फिल्म का ट्रेलर 7 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इसके लिए एक भव्य ट्रेलर लॉन्च इवेंट का भी आयोजन किया गया है। अगले ही दिन अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ रिलीज होने वाली है, ऐसे में उम्मीद है कि ‘शैतान’ के साथ ‘मैदान’ का ट्रेलर भी 8 मार्च से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। कुछ दिन पहले ‘मैदान’ के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
अजय देवगन की यह फिल्म एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा है। इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की देरी के कारण बोनी कपूर को भी भारी नुकसान हुआ, ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया। ‘मैदान’ में अजय देवगन के साथ प्रियामणि, नितांशी गोयल, अमीर अली शेख, आर्यन भौमिक, अमर्त्य रे, मधुर मित्तल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।