फिल्म 'फाइटर' ने चार दिन में कमाई का आंकड़ा किया सौ करोड़ के पार

फिल्म 'फाइटर' ने चार दिन में कमाई का आंकड़ा किया सौ करोड़ के पार
WhatsApp Channel Join Now
फिल्म 'फाइटर' ने चार दिन में कमाई का आंकड़ा किया सौ करोड़ के पार


बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' पिछले कुछ दिन से चर्चा में है। भारत ने वायुसेना की मदद से पाकिस्तान में बेस कैंप को नष्ट कर दिया। इसी पर आधारित यह फिल्म इस वक्त चर्चा में है। लगातार तीन छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिला है। बताया गया है कि फिल्म ने रिलीज के चार दिनों के भीतर सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म 'फाइटर' गुरुवार यानी 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन इसने 40.11 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन 28 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई। चौथे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ। फिल्म ने 28.5 करोड़ रुपये की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म ने कुल 118 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की कमाई को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अगले कुछ दिनों में ही 150 करोड़ की कमाई कर लेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'फाइटर' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। हालांकि 'फाइटर' के डिजिटल राइट्स भी करोड़ों में बेचे गए हैं, लेकिन निर्माताओं को वास्तव में कितना मिला? ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिल्म 'फाइटर' थिएटर में रिलीज होने के 56 दिन बाद ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर अहम भूमिका में हैं। सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित यह आठवीं फिल्म है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story