फिल्म 'आर्टिकल 370' की एक्ट्रेस प्रिया मणि ने खरीदी मर्सिडीज
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस प्रिया मणि इन दिनों अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर चर्चा में हैं। यामी गौतम की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म कश्मीर से 'आर्टिकल 370' हटाने के ऐतिहासिक फैसले की कहानी पर बनी है। इस फिल्म में प्रिया मणि ने पीएमओ ऑफिस में सेक्रेटरी की भूमिका निभाई है। उनके रोल की हर जगह सराहना हो रही है। फिल्म 'आर्टिकल 370' के सुपरहिट होने के बाद अब प्रिया मणि ने एक खुशखबरी दी है। इस फिल्म की सफलता के बाद प्रिया मणि ने मर्सिडीज कार खरीदी है।
प्रिया मणि ने 74 लाख रुपये की कीमत की सफेद रंग की मर्सिडीज बेंजजीएलसी नई कार खरीदी है। मर्सिडीज दुनिया की महंगी कारों में से एक है। वहीं 'आर्टिकल 370' से पहले प्रिया मणि शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके किरदार ने सभी का ध्यान खींचा। प्रिया मणि ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह ''फैमिली मैन'' सीरीज में भी अहम भूमिका में नजर आई थीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।