बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी, दर्शन कर लिया आशीर्वाद

बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी, दर्शन कर लिया आशीर्वाद
WhatsApp Channel Join Now
बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी, दर्शन कर लिया आशीर्वाद


बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी, दर्शन कर लिया आशीर्वाद


उज्जैन, 21 मई (हि.स.)। फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी मंगलवार को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। मनोज वाजपेयी ने नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान लगाया।

मनोज बाजपेयी विविध कार्यक्रमों में शिरकत करने इंदौर आए हैं। उससे पहले उन्होंने उज्जैन पहुंचकर अपने कुछ मित्रों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। भगवान महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में मनोज बाजपेयी ने कहा कि भगवान महाकाल से मैंने क्या मांगा यह तो नहीं बता सकता क्योंकि यह व्यक्तिगत है, लेकिन महाकाल के दर्शन कर वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी अगली फिल्म भैया जी 24 तारीख को रिलीज हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/नेहा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story