फरहान अख्तर का खुलासा, ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी फिल्म डॉन
2006 में आई फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन' ने शाहरुख की रोमांटिक हीरो की छवि को तोड़ते हुए 'डॉन' के रूप में भी नई पहचान दिलाई। 'डॉन' और 'डॉन-2' दोनों ही सुपरहिट रहीं। अब फरहान डॉन-3 की तैयारी में हैं लेकिन इसमें शाहरुख नहीं बल्कि रणवीर सिंह नजर आएंगे। इस दौरान फरहान अख्तर ने हाल ही में खुलासा किया कि 'डॉन' के लिए उन्होंने सबसे पहले ऋतिक रोशन की पेशकश की गई थी। तो फिर शाहरुख की एंट्री कैसे हुई?
एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने कहा, ''ऋतिक और मैं लक्ष्य के दौरान अच्छे दोस्त बन गए थे। तभी मैंने उन्हें डॉन करने का आइडिया दिया। मैंने उनसे कहा कि मैं फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं और जब सब कुछ होगा तो आपको बताऊंगा हो गया। उन्होंने भी मुझे हां कहा, लेकिन जब मैं वास्तव में डॉन के लिए स्क्रिप्ट लिख रहा था तो यह लगातार मेरे दिमाग में शाहरुख चल रहा थे। मैंने शाहरुख को हमेशा किसी पार्टी में या कॉमन फ्रेंड्स के साथ देखा है।' तो मैंने उनका व्यक्तित्व, बौद्धिक कौशल, हास्य की भावना, आत्म-खींचना देखा। डॉन की पटकथा लिखते समय मुझे लगा कि शाहरुख इस भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं।''
फरहान ने आगे कहा, मैंने पहले ही ऋतिक से डॉन के लिए कहा था। इसलिए मैंने ऋतिक को फोन किया और कहा कि मैं स्क्रिप्ट लिख रहा हूं, मुझे लगता है कि मुझे इसके लिए शाहरुख से पूछना चाहिए। इस पर ऋतिक ने कहा, मेरी चिंता मत करो, कॉल करो। अगर आपको लगता है कि वह सही हैं तो इसके बारे में सोचें। यह ऋतिक की महानता थी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।