शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देने आधी रात को उमड़े प्रशंसक, अभिनेता ने किया शुक्रिया अदा
बॉलीवुड के किंग खान आज 58 साल के हो गए हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान का जन्मदिन आधी रात को उनके बंगले ‘मन्नत’ के बाहर प्रशंसकों ने मनाया। शाहरुख भी फैंस की शुभकामनाएं स्वीकार करने के लिए आधी रात को बाहर आए। शाहरुख के बंगले के बाहर की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।
शाहरुख खान को बधाई देने के लिए ‘मन्नत’ के बाहर प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाहर एक फैन हाथ में पोस्टर लिए खड़ा था। भीड़ को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस की भी व्यवस्था की गयी थी। शाहरुख के फैंस में छोटे बच्चे, युवा, महिलाएं और पुरुष भी शामिल थे।
शाहरुख ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बाहर एकत्र हुए प्रशंसकों को निराश नहीं किया और बाहर आकर उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का शुक्रिया अदा किया और फैंस की शुभकामनाएं स्वीकार कीं। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया, “यह अविश्वसनीय है कि आप में से कितने लोग देर रात आते हैं और मेरे अच्छे होने की कामना करते हैं। मैं सिर्फ एक अभिनेता हूं। आपका थोड़ा सा मनोरंजन करने में सक्षम होने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं मिलती। मैं तेरे प्यार के ख्वाब में रहता हूं। मुझे आप सभी का मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद।”
आज शाहरुख खान के 58वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाएं दी जा रही हैं। अन्य सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शाहरुख को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।