मलयालम की मशहूर अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन का निधन
मुंबई, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कई सीरियल्स और फिल्मों के लिए मशहूर मलयालम एक्ट्रेस रेन्जुशा का निधन हो गया है। रेन्जुशा मेनन अपने आवास में फांसी के फंदे पर लटकी पाई गईं। आज 30 अक्टूबर उनकी मौत की खबर आई है। वह अपने पति मनोज के साथ रहती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेन्जुशा की उम्र 35 साल थी। वह केरल के तिरुवनंतपुरम के करियाम स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गईं। रेन्जुशा के परिवार में उनके पति, माता और पिता हैं। उनकी अचानक हुई मौत को लेकर अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। केरल पुलिस अब उनकी मौत की जांच कर रही है। रेन्जुशा की मौत से उनके परिवार और सह-कलाकारों को गहरा सदमा लगा है।
रेन्जुशा को सिटी ऑफ गॉड, मेरिकुंडोरु कुंजाडु, बॉम्बे मार्च, कार्यस्थान, वन वे टिकट, अथभुता द्विपु सहित कई टेलीविजन शो और फिल्मों में सहायक भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। रेन्जुशा पिछले कुछ महीनों से आर्थिक तंगी का सामना कर रही थीं। मलयालम फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय के अलावा उन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों के लिए एक लाइन निर्माता के रूप में भी काम किया है।
दो महीने पहले भी मलयालम अभिनेत्री अपर्णा पी नायर को तिरुवनंतपुरम के करमना स्थित उनके आवास पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना 1 सितंबर को सामने आई। दो छोटी बच्चियों की मां 33 वर्षीय अपर्णा की मौत के मामले में पुलिस को आत्महत्या का संदेह था।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।