वंदे भारत ट्रेन में सफर करती दिखीं ईशा देओल, वीडियो वायरल
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल हमेशा चर्चा में रहती हैं। ईशा सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ शेयर करती नजर आती हैं। ईशा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ईशा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से सफर करती नजर आ रही हैं। उनके वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा है।
इस वीडियो को ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में ईशा रेलवे स्टेशन पर नजर आ रही हैं। ईशा ने अपनी पहचान छुपाने के लिए हुडी पहनी हुई है। इस वीडियो के जरिए ईशा अपनी पूरी जर्नी दिखाती नजर आईं। जैसे ही कुछ फैंस की उन पर नजर पड़ी तो उन्होंने उनका वीडियो शूट करना शुरू कर दिया। ये सब कुछ ईशा ने अपने वीडियो में रिकॉर्ड किया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा, ''लंबे समय बाद ट्रेन का सफर करने जा रही हूं। मैं वंदे भारत से सफर करने जा रही हूं।'' पूरी यात्रा में मुंबई सेंट्रल के स्टेशन की झलक दिखाई गई है। इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और लोगों को उनका पब्लिक मोड में सफर करने का आइडिया काफी पसंद आ रहा है।
ईशा के काम की बात करें तो ईशा आखिरकार 2021 की शॉर्ट फिल्म 'एक दुआ' में नजर आएंगी। वह अजय देवगन की 2022 थ्रिलर सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' और सुनील शेट्टी की हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा में भी देखी गईं।
ईशा देओल ने इसी साल भरत तख्तानी से तलाक लिया है। 6 फरवरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी। ईशा देओल और भरत तख्तानी की दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी राध्या तख्तानी है जो 7 साल की है और दूसरी बेटी मिराया तख्तानी है जो 5 साल की है। जानकारी के मुताबिक, बेटियों की परवरिश का सारा खर्च भरत तख्तानी उठाएंगे और मां ईशा देओल उनकी देखभाल करेंगी।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।