तलाक के एलान के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं ईशा देओल

तलाक के एलान के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं ईशा देओल
WhatsApp Channel Join Now


तलाक के एलान के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं ईशा देओल


ईशा देओल बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। ईशा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। फिलहाल ईशा एक्टिंग से तो दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह तरह-तरह की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने फैंस को अपडेट करती रहती हैं। एक्टिंग के अलावा ईशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

शादी के 11 साल बाद ईशा अपने पति भरत तख्तानी से तलाक लेने जा रही हैं। कुछ दिनों पहले मीडिया को दिए इंटरव्यू में ईशा ने इस बात का ऐलान किया था। ईशा के इस बयान के बाद कई तरह की चर्चाएं छिड़ गई हैं। इस बीच तलाक के ऐलान के बाद ईशा पहली बार मीडिया के सामने आईं। ईशा एक्टर जैकी भगनानी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की शादी के लिए गोवा गई हैं। जैसे ही ईशा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, पपराज़ी तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए इकट्ठा हो गए। इस बार ईशा ने सफेद क्रॉप टॉप और जींस पहनी हुई थी, जबकि सिर पर सफेद गोल टोपी लगाई हुई थी। पैपराजी ने उनसे यह भी पूछा कि आप कैसी हैं। इस पर ईशा ने जवाब दिया मैं ठीक हूं। ईशा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर कई फैंस ने कमेंट किए हैं।

उल्लेखनीय है कि ईशा देओल ने 29 जून 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। ईशा और भरत की दो बेटियां हैं, जिनका नाम राध्या और मिराया है। ईशा अक्सर अपने पति और बेटियों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से दोनों को एक साथ नहीं देखा गया है। इसलिए ऐसी अफवाहें थीं कि ईशा और भरत के बीच कुछ गड़बड़ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story