ईशा देओल-भरत तख्तानी हुए अलग, शादी के 12 साल बाद टूटा रिश्ता
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। ईशा और उनके बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी शादी के 11 साल बाद अलग हो गए हैं।
ईशा और भारत की टीम की ओर से मीडिया को एक बयान दिया गया है। हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। यह निर्णय हमारे जीवन में बदलाव और हमारे दो बच्चों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम सदैव उनकी खुशी और कल्याण के बारे में सोचेंगे। कृपया हमारी निजता का सम्मान करें। इस बयान में इसका जिक्र किया गया है।
इस बारे में ईशा ने अभी तक सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है। दंपति की दो बेटियां राध्या और मिराया है।
इसी बीच ईशा देओल ने 29 जून 2012 को बेहद साधारण तरीके से भरत तख्तानी से शादी कर ली। दोनों ने इस्कॉन मंदिर में शादी की। शादी के पांच साल बाद एक्ट्रेस ने अपनी पहली संतान राध्या को जन्म दिया। फिर 2019 में ईशा ने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया। इससे पहले एक्ट्रेस की निजी जिंदगी में परेशानियों की कई खबरें आई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ तस्वीरें शेयर करना भी बंद कर दिया।
इसके अलावा हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन पर ईशा के पति भी मौजूद नहीं थे। दोनों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक साथ नहीं देखा गया, इसलिए दोनों के तलाक की बातचीत काफी दिनों से चल रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्रा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।