बेटी की पहली फिल्म 'द आर्चीज़' के प्रीमियर में शामिल हुआ शाहरुख खान का पूरा परिवार

बेटी की पहली फिल्म 'द आर्चीज़' के प्रीमियर में शामिल हुआ शाहरुख खान का पूरा परिवार
WhatsApp Channel Join Now
बेटी की पहली फिल्म 'द आर्चीज़' के प्रीमियर में शामिल हुआ शाहरुख खान का पूरा परिवार


बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वह नेटफ्लिक्स की 'द आर्चीज़' से मनोरंजन जगत में कदम रखेंगी। फिल्म 'द आर्चीज' के प्रीमियर में फिल्म के कलाकार अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए। शाहरुख खान भी अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थे। शाहरुख खान के साथ सुहाना, गौरी, आर्यन और अबराम भी मौजूद थे। इस दौरान के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस सेरेमनी में अबराम खान ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। फिलहाल सोशल मीडिया पर अबराम खान की ही चर्चा हो रही है।

जोया अख्तर की 'द आर्चीज़' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। मंगलवार रात फिल्म के कलाकारों के लिए एक विशेष प्रीमियर रखा गया। इसमें कैटरीना कैफ, जूही चावला और अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं, लेकिन इवेंट में शाहरुख खान और उनके परिवार ने सबका ध्यान खींचा। पूरा खान परिवार अपनी बेटी की पहली फिल्म के लिए उत्साहित था। हालांकि इस सेरेमनी में सुहाना से ज्यादा चर्चा शाहरुख का बेटा अबराम की हुई है। प्रीमियर के लिए सुहाना ने चमकदार लाल रंग की ड्रेस पहनी थी तो वहीं शाहरुख खान 'द आर्चीज' की प्रमोशनल टी-शर्ट पहने नजर 4आए। अबराम ने भी अपने लुक से सबका ध्यान खींचा।

पैपराजी वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में शाहरुख खान के परिवार की झलक देखने को मिली है। इस पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अबराम ने सबका ध्यान खींच लिया है।' एक अन्य ने लिखा, 'शाहरुख खान महिलाओं के साथ जिस सम्मान के साथ व्यवहार करते हैं वह वाकई अविश्वसनीय है।' एक अन्य नेटीजन ने लिखा, 'जब आपके पिता आपका हाथ पकड़ते हैं और आपको सफलता की राह दिखाते हैं, तो आप निश्चितरूप से आगे बढ़ेंगे।'

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story