बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' की शानदार कमाई जारी, रणबीर की 'एनिमल' को पछाड़ा

WhatsApp Channel Join Now
बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' की शानदार कमाई जारी, रणबीर की 'एनिमल' को पछाड़ा


रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कहर बरपा रही है। दूसरे हफ्ते में जहां इसकी कमाई में हल्की गिरावट देखने को मिली थी, वहीं वीकेंड आते ही फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ ली। आमतौर पर तीसरे हफ्ते में फिल्मों की कमाई धीमी पड़ जाती है, लेकिन 'धुरंधर' ने इस ट्रेंड को पूरी तरह तोड़ते हुए अपनी मजबूती साबित कर दी है। फिल्म के ताजा बॉक्स ऑफिस आंकड़े इसकी ऐतिहासिक सफलता की गवाही दे रहे हैं।

17वें दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर' ने अपने तीसरे रविवार यानी 21 दिसंबर को शानदार 38.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म ने महज 17 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 555.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस आंकड़े के साथ 'धुरंधर' ने रणबीर कपूर की 'एनिमल' (553 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।

तीसरे हफ्ते में सबसे तेज कमाई का रिकॉर्ड

'धुरंधर' ने तीसरे हफ्ते में सबसे जल्दी और सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। तीसरे हफ्ते में फिल्म ने करीब 95 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस मामले में यह 'पुष्पा 2' (हिंदी 60 करोड़), 'स्त्री 2' (48.75 करोड़), 'गदर 2' (36.95 करोड़) और 'जवान' (34.81 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भी आगे निकल गई है।

फिल्म की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि अगले 2–3 दिनों में 'धुरंधर' 600 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी और विक्की कौशल की 'छावा' (604 करोड़) का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक बनकर उभर रही है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story