एल्विश यादव ने यूट्यूबर को बेरहमी से पीटा, विडियो वायरल
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव इस समय चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले उनका नाम ड्रग केस में आया था। जिसे सुनकर फैंस हैरान रह गए। अब यह बात सामने आई है कि एल्विश ने एक यूट्यूबर को बेरहमी से पीटा। एल्विस के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
यह बात सामने आई है कि एल्विश ने गुरुग्राम में रहने वाले लोकप्रिय यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न की बेरहमी से पिटाई की। हाल ही में यूट्यूबर मैक्सटर्न ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि एल्विस यादव ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। लेकिन इस बात पर किसी ने विश्वास नहीं किया। तो अब मैक्सटर्न ने पिटाई का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है। जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एल्विश अपने 8 से 10 दोस्तों के साथ मैक्सटर्न के पास आता है और उसे बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पिटाई से मैक्सटर्न घायल हो गए हैं। इस वीडियो के बाद एल्विस को ट्वीटर पर ट्रोल किया जा रहा है। हैशटैग गुंडा इस वक्त ट्रेंड कर रहा है। एल्विश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
कुछ दिन पहले एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी को एक क्रिकेट मैच में साथ देखा गया था। मैक्सटर्न ने इसके लिए एल्विश का मजाक उड़ाया। मैक्सटर्न ट्वीटर पर एल्विश और मुनव्वर के कई वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करके ''बिग बॉस ओटीटी 2'' के विजेता के खिलाफ बोल रहे थे। इससे एल्विश भड़क गए।
कुछ दिन पहले जयपुर के एक रेस्टोरेंट में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें एल्विश एक शख्स को मुक्का मारते नजर आ रहे थे। इसके बाद इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। एल्विस की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।