'डंकी' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन तक किया 340 करोड़ का कलेक्शन
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब ‘डंकी’ के 10वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
‘डंकी’ से पहले रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इन फिल्मों की तुलना में ‘डंकी’ की कमाई कम नजर आ रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के 10वें दिन 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने केवल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों में 176.47 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ‘डंकी’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक 340 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उन लोगों की कहानी दिखाई गई है, जो पैसा कमाने के लिए विदेश जाना चाहते हैं। कहानी पंजाब से प्रेरित है और शाहरुख के साथ राजकुमार हिरानी का यह पहला प्रोजेक्ट है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।