निबिया खेड़ा ब्रिक टेम्पल पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
कानपुर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। कानपुर के होनहारों द्वारा बनाई गई निबिया खेड़ा ब्रिक टेम्पल पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म को वाराणसी में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार 6वें अंतर-राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन में मिला और होनहारों ने कानपुर का नाम रोशन किया। यह जानकारी गुरुवार को महानगर मजिस्ट्रेट सी डब्लू सी कानपुर नगर देवेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।
फिल्म पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 6वें अंतर-राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन कमिश्नरी सभागार वाराणसी में संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ.प्र. तथा आईएफएफसी के तत्वावधान में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव में 115 देशों से 3212 फिल्मों की प्रविष्टियां आयी। जिसमें से 45 देशों से 94 शॉर्ट फिल्मों को सेलेक्ट किया गया। ज्यूरी कमेटी ने सात फाइनल डाक्यूमेंट्री व शार्ट फिल्मों को पुरस्कार हेतु चयनित किया, जिसमें कानपुर की 9-10 शताब्दी के ब्रिक टेम्पल पर गौरव प्रकाश वर्मा के निर्देशन में स्क्रिप्ट राइटर प्रियंका वर्मा व अधिराज प्रकाश द्वारा प्रोड्यूस्ड डाक्यूमेंट्री फिल्म 'निबिया खेड़ा' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म' कैटेगरी का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी व निर्णायक मंडल में प्रमुख रुप से निर्माता निर्देशक प्रकाश झा,देवासी राय अभिनेत्री, सुधीर पांडे अभिनेता, अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशक,रूमी जाफरी निर्देशक लेखक, मनीष तिवारी निर्माता निर्देशक, मधुरिमा तुली अभिनेत्री और मॉडल, वरुण शेट्टी निर्माता,सौम्या टंडन अभिनेत्री, विनोद गनात्रा निर्माता निर्देशक, अशोक कुमार बर्मन,आईएएस आर के रावत, उप निदेशक पर्यटन मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार,आईएफएफसी चेयरमैन देवेंद्र खंडेलवाल आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय//बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।