जिंदगी में मुश्किलें आती हैं, उम्मीद मत खोना: शाहरुख खान

जिंदगी में मुश्किलें आती हैं, उम्मीद मत खोना: शाहरुख खान
WhatsApp Channel Join Now
जिंदगी में मुश्किलें आती हैं, उम्मीद मत खोना: शाहरुख खान


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं। डंकी से पहले उनकी फिल्म 'जवान' और 'पठान' ने भी खूब कमाई के साथ प्रशंसा भी लूटी थी। साल 2023 का किंग खान के नाम रहा। अब फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। 'पठान' की रिलीज से पहले शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान की वजह से सुर्खियों में थे। अब उन्होंने बताया कि ड्रग मामले में बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद वे चुप क्यों रहे।

वर्ष 2018 के बाद शाहरुख खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे। शाहरुख के बेटे आर्यन को वर्ष 2021 में ड्रग केस के चलते जेल जाना पड़ा था। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख ने अपनी जिंदगी में आई मुश्किलों पर बात की। शाहरुख खान ने कहा कि पिछले चार-पांच साल मेरे और मेरे परिवार के लिए रोलर-कोस्टर राइड की तरह थे। कोरोना काल में मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उस वक्त मेरी कई फिल्में फ्लॉप रहीं। इसके बाद कि, खबरें चलने लगीं कि मेरा करियर खत्म हो गया।

शाहरुख ने कि मुझे अपनी निजी जिंदगी में भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन इस सफर में मैंने कई चीजें सीखीं। मेरा मानना है कि किसी भी समस्या से उबरते समय शांत रहना चाहिए। जिंदगी में मुश्किलें आती हैं, उम्मीद मत खोना चाहिए।

'डंकी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म ने रिलीज के 21 दिनों में 220.72 करोड़ की कमाई की है। अब फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि यह फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी। राजकुमार हिरानी की निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख के साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी अहम भूमिकाओं में हैं।

डंकी ओटीटी रिलीज

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' कुछ दिन पहले ही पर्दे पर आई है और रिलीज के दो महीने बाद यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। यह फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो सकती है। बताया जा रहा है कि जियो सिनेमा ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स 155 करोड़ में खरीदे हैं। अब आर्यन खान निर्देशित सीरीज ''स्टारडम'' किंग खान की जिंदगी पर आधारित बताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story