'धुरंधर' की दहाड़ जारी, फिर हिला बॉक्स ऑफिस

WhatsApp Channel Join Now
'धुरंधर' की दहाड़ जारी, फिर हिला बॉक्स ऑफिस


रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। एक के बाद एक कई नई फिल्में आईं, लेकिन कोई भी इसके सामने टिक नहीं पाई। इसी वजह से अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज डेट भी बदल दी गई और इसे क्रिसमस के बजाय 01 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में उतारा गया। हालांकि रिलीज के बाद भी 'इक्कीस' को 'धुरंधर' के सामने संघर्ष करते देखा जा रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 28वें दिन 15.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो अपने आप में चौंकाने वाला आंकड़ा है। खास बात यह है कि 25वें दिन 10.5 करोड़, 26वें दिन 11.25 करोड़ और 27वें दिन 11 करोड़ कमाने के बाद फिल्म ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली। इसके साथ ही भारत में 'धुरंधर' का कुल कलेक्शन 739 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

वहीं दूसरी ओर अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' ने पहले दिन सिंगल डिजिट में ओपनिंग की है। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला। यह आंकड़ा एक नए अभिनेता की पहली फिल्म के लिहाज से ठीक माना जा रहा है, लेकिन 'धुरंधर' की आंधी के सामने यह फीका पड़ता दिख रहा है। अब सभी की नजरें वीकेंड पर टिकी हैं कि 'इक्कीस' अपनी रफ्तार बढ़ा पाती है या नहीं। फिल्म में जयदीप अहलावत, धर्मेंद्र और सिमर भाटिया भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story