अमेरिका में भारतीय मूल की ध्रुवी पटेल बनीं मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024

WhatsApp Channel Join Now
अमेरिका में भारतीय मूल की ध्रुवी पटेल बनीं मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024


अमेरिका की कंप्यूटर इंफॉर्मेशन सिस्टम की छात्रा ध्रुवी पटेल ने 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024' का खिताब जीत लिया है। मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का ताज पहनने के बाद ध्रुवी ने बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करने और यूनिसेफ की राजदूत बनने की इच्छा व्यक्त की। न्यू जर्सी के एडिसन में आयोजित मिस इंडिया वर्ल्डवाइड के फाइनल राउंड में ध्रुवी को विजेता घोषित किया गया। फिर ध्रुवी ने एक स्वर में जयकार की।

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का ताज पहनने के बाद ध्रुवी ने कहा, ''मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीतना एक अविश्वसनीय सम्मान है। यह मुकुट जीवन के अन्य सभी आशीर्वादों से बड़ा है। यह एक महान विरासत है, यह वैश्विक स्तर पर दूसरों को प्रेरित करती रहेगी।

सूरीनाम की लिसा अब्दोलहक इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप बनी हैं, जबकि नीदरलैंड की मालविका शर्मा को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया।

मिसेज कैटेगरी में त्रिनिदाद और टोबैगो की सुआन मोटेट विजेता रहीं, जबकि स्नेहा नांबियार फर्स्ट रनर-अप और यूनाइटेड किंगडम की पवनदीप कौर सेकेंड रनर-अप रहीं। ग्वाडेलोप की सिएरा सुरेट को किशोर वर्ग में मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड का ताज पहनाया गया। नीदरलैंड की श्रेया सिंह और सरनाम की श्रद्धा टेडजो को क्रमशः प्रथम और द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया।

-----------------------------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story