नातिन की शादी में डांस करते वक्त घायल हुए दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, तस्वीर शेयर की
कुछ दिन पहले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो को देखकर उनके फैंस काफी चिंतित हो गए लेकिन बाद में धर्मेंद्र ने ये फोटो डिलीट कर दी। इस फोटो और धर्मेंद्र की हालत को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। धर्मेंद्र पिछले दो हफ्ते से बीमार हैं। इसके अलावा उनकी पीठ और पैर में भी चोट आई है।
दरअसल, हुआ ये कि कुछ समय पहले धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से उदयपुर में शादी की थी, जिसमें धर्मेंद्र और उनका पूरा परिवार शामिल हुआ था। इस दौरान धर्मेंद्र समेत सनी और बॉबी ने खूब डांस भी किया था। ऐसे में धर्मेंद्र को चोट आ गई। वहां डांस करते वक्त गिर गए और उन्हें चोट लग गई उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा।
सूत्र ने बताया कि बदलते मौसम, डांस करते समय चोट लगने और बढ़ती उम्र के कारण धर्मेंद्र की हालत खराब हो गई है। अब वह ठीक हैं और उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। धर्मेंद्र ठीक से खान-पान कर अपनी सेहत पर भी ध्यान दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।