फिल्म 'एनिमल' से डिलीट किए गए सीन सोशल मीडिया पर वायरल

WhatsApp Channel Join Now
फिल्म 'एनिमल' से डिलीट किए गए सीन सोशल मीडिया पर वायरल


रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की चर्चा अभी भी कई वजहों से हो रही है। दिसंबर, 2023 में रिलीज हुई एनिमल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। अब इस फिल्म से हटाए गए सीन की वजह से फिल्म 'एनिमल' एक बार फिर चर्चा में है।

फिल्म 'एनिमल' के डिलीट किए गए सीन इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खास बात यह है कि इस दृश्य को देखने के बाद नेटिजन्स आश्चर्य व्यक्त करते पूछते नजर आ रहे हैं कि ये सीन फिल्म में क्यों नहीं लिए गए। सामने का सीन प्लेन का है। रणबीर कपूर और उनके साथी प्लेन में बैठे नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर नशे में धुत्त होकर पायलट के पास जाते हैं और पायलट के कंधे पर हाथ रखकर उसे उठने का इशारा करते हैं। उसके सभी साथी हैरान थे कि वह क्या कर रहा है। रणबीर ने पायलट को जगाया और उसकी जगह खुद विमान उड़ाया। इस बार रणबीर के मुंह में सिगरेट है और वह प्लेन उड़ा रहे हैं। इस सीन के बैकग्राउंड में पापा मेरी जान गाना बजता नजर आ रहा है।

यूजर्स ने क्या कहा?

अब इस सीन को देखने के बाद एक नेटीजन ने संदीप रेड्डी वांगा को टैग किया और कहा, फिल्म से इस सीन को हटाने के लिए मैं आपको माफ नहीं करूंगा। भाई की हत्या के बाद रणबीर की चुप्पी और दर्द साफ झलक रहा है। एक यूजर ने कहा, 'प्लेन के उड़ान भरने का ये सीन फिल्म की कहानी को एक अलग लेवल पर ले जाता है।' एक यूजर ने कहा कि संदीप रेड्डी वांगा को खुद इस सीन को फिल्म में न लेने का अफसोस है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह फिल्म की अवधि 3.30 घंटे रखना चाहते थे लेकिन नेटफ्लिक्स की नीति के कारण उन्होंने उस दृश्य को काट दिया।

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' अभी भी प्रशंसकों और फिल्म उद्योग के बीच एक गर्म विषय बनी हुई है। कई लोग फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन्स की आलोचना भी करते नजर आए।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story