प्रेग्नेंसी ट्रोलिंग के बाद दीपिका ने शेयर की पहली पोस्ट

प्रेग्नेंसी ट्रोलिंग के बाद दीपिका ने शेयर की पहली पोस्ट
WhatsApp Channel Join Now
प्रेग्नेंसी ट्रोलिंग के बाद दीपिका ने शेयर की पहली पोस्ट


बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। दीपिका कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से खबरों में बनी हुई हैं। रणवीर और दीपिका जब वोट डालने पहुंचे तो इस बार दीपिका पादुकोण का बेबी बंप नजर आया। दीपिका और रणबीर के ये वीडियो कई पैपराजी अकाउंट से शेयर किए गए थे। इसके बाद कई लोगों ने दीपिका को ‘नकली बेबी बंप’ कहकर ट्रोल किया। ट्रोलिंग के बाद दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की है।

दीपिका पादुकोण उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि लोग क्या कहते हैं। उन्होंने कभी भी ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया नहीं दी। अब शायद वह लोगों को ट्रोलिंग का जवाब दे सकती हैं। उन्होंने फैंस को बताया कि वह शुक्रवार को लाइव आएंगी। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हाय, मैं लाइव आ रही हूं, इसलिए मेरे साथ जुड़े रहिए, ओके बाय।”

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 29 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में स्टार कपल ने बताया कि सितंबर, 2024 में उनके घर नन्हा मेहमान आएगा। दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज हुई थी। दीपिका की अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ में भी नजर आएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story