वीडियो बना रहे फैन पर भड़कीं दीपिका
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण खुद को किसी भी विवाद में नहीं डालती हैं। इसके अलावा वह पैपराजी के साथ सकारात्मक नजर आती हैं। अब प्रेग्नेंट दीपिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह काफी खराब मूड में नजर आ रही हैं और उन्हें शूट कर रहे शख्स के कैमरा को अपने हाथ से हटा दिया।
वायरल वीडियो में दीपिका कार से उतरकर एयरपोर्ट की ओर जाती नजर आ रही हैं। जैसे ही वह कार से बाहर निकलती हैं तो उनका चेहरा कैमरे की तरफ आ जाता है। इसके बाद जब वह कैमरे के सामने आती हैं और हाथ से कैमरे को हटा कर चली जाती हैं। अब यह वीडियो वायरल हो गया है और इस वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही हैं।
कुछ दिनों पहले रणवीर-दीपिका की वेकेशन तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसमें दीपिका रणवीर सिंह के साथ शेयर किया गया था कि वह अपने बेबीमून को एन्जॉय कर रही हैं। दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो.. वह जल्द ही फिल्म ''कल्कि'' में नजर आएंगी। इस फिल्म में दीपिका के साथ एक्टर प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन नजर आएंगी। ये फिल्म जून 2024 में रिलीज होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।