चार महीने की गर्भवती दीपिका फिल्म 'सिंघम अगेन' में एक्शन सीन करती नजर आएंगी
बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कुछ दिन पहले दीपिका-रणवीर ने फैंस को ये खुशखबरी दी थी। दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान खुद को ज्यादा से ज्यादा समय दे रही हैं। साथ ही वह बची हुई शूटिंग भी पूरी करती नजर आ रही हैं। कुछ दिनों पहले दीपिका को ‘सिंघम अगेन’ के सेट पर स्पॉट किया गया था। अब सेट से एक बार फिर उनकी फोटो सामने आई है।
इस फिल्म में वह एक महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले उन्हें ‘सिंघम’ के सेट पर एक पुलिस अधिकारी के रूप में शूटिंग करते हुए देखा गया था। इन तस्वीरों में दीपिका का बेबी बंप भी नजर आया। अब जूनियर आर्टिस्ट के साथ दीपिका की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में दीपिका जूनियर आर्टिस्ट के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी नजर आ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।