बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी जल्द ही फिल्म 'टिप्सी' में नजर आएंगे
एक समय अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले 90 के दशक के लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी जल्द ही फिल्म ‘टिप्सी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म जल्द ही दर्शकों के बीच आएगी और फिलहाल टीम फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है।
दीपक तिजोरी ने एक इंटरव्यू में 90 के दशक की यादें शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस अमृता सिंह ने सैफ अली खान को मेरी मदद करने से रोका था। इस इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म ‘पहला नशा’ से जुड़ी एक याद शेयर की। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने कुछ सेलिब्रिटी दोस्तों से मदद मांगी। दीपक चाहते थे कि इस फिल्म में कुछ कलाकार कैमियो रोल करें। विशेष रूप से आमिर खान, शाहरुख खान और सैफ अली खान ने भी उन्हें पहला नशा में एक कैमियो रोल देने का वादा किया था। हालांकि, इसके बाद सैफ अचानक पीछे हट गए। इसके लिए अमृता सिंह जिम्मेदार थीं।
आशुतोष गोवारिकर निर्देशित“पहला नशा’ में दीपक की पहली मुख्य भूमिका थी। दीपक ने बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिल्म आशिकी, जो जीता वही सिकंदर, कभी हां कभी ना, बादशाह में काम किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।