अमृता सिंह को लेकर दिए बयान पर दीपक तिजोरी ने दी सफाई
बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी ने चार दिन पहले अमृता सिंह और सैफ अली खान को लेकर एक किस्सा शेयर किया था लेकिन अब उन्होंने इस पर सफाई दी है। दीपक ने कहा है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।
दीपक ने कहा, “मैंने हाल ही में कुछ कहा था, जिसका गलत मतलब निकाला गया। मुझसे पूछा गया था कि मैं पहला नशा के प्रीमियर दृश्य के लिए इतने सारे अभिनेताओं को एक साथ कैसे लाने में कामयाब रहा। मैंने कहा, “हम सभी दोस्त थे। इसलिए हमने यथासंभव एक-दूसरे का समर्थन किया। मैंने कभी नहीं कहा कि अमृता ने सैफ को प्रीमियर में जाने से रोका।”
दीपक की इस सफाई पर सैफ और अमृता ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा
/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।