'दंगल' फेम जायरा वसीम ने पिता के निधन पर शेयर की इमोशनल पोस्ट

'दंगल' फेम जायरा वसीम ने पिता के निधन पर शेयर की इमोशनल पोस्ट
WhatsApp Channel Join Now
'दंगल' फेम जायरा वसीम ने पिता के निधन पर शेयर की इमोशनल पोस्ट


फिल्म ‘दंगल’ में नजर आईं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अपने पिता के निधन पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर ‘दंगल’ में जायरा ने आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था।

जायरा ने अपने दिवंगत पिता के साथ बचपन की तस्वीर शेयर की और उनके लिए एक भावनात्मक पोस्ट लिखा। एक्ट्रेस लिखती हैं, “इस वक्त मेरी आंखें नम हैं और दिल बहुत दुखी है। मेरे पिता जाहिद वसीम का इंतकाल हो गया है। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें। मैं अपने पिता को हमेशा याद रखूंगी। अल्लाह उनकी सदैव रक्षा करें।”

पिता ही थे सबसे बड़ा सहारा

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद जायरा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता को नेशनल अवॉर्ड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। उन्हें नहीं पता था कि ये अवॉर्ड कितना बड़ा है। उन्होंने अपने पिता को दो घंटे तक बैठाया और इस पुरस्कार के बारे में समझाया। जब जायरा को पुरस्कार मिला तो उनके माता-पिता भी मौजूद थे और उन्हें अपने माता-पिता के सामने राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर गर्व है।

जायरा वसीम अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से सुर्खियों में आईं। इस फिल्म में उन्होंने छोटी गीता फोगाट का किरदार निभाया था। उनके अभिनय की सर्वत्र सराहना हुई। इसके अलावा जायरा आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में नजर आईं। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में भी काम किया। 16 साल की उम्र में जायरा वसीम ने ‘दंगल’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता था।

इस बीच फिलहाल जायरा वसीम फिल्मी दुनिया से दूर हैं। अब वह सिर्फ सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहती हैं। महज 23 साल की उम्र में जायरा ने अपने पिता को अलविदा कह दिया। उनकी अचानक मौत से एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story