मुंबई एयरपोर्ट पर सैफ अली खान और करीना कपूर का वीडियो वायरल
बॉलीवुड का मशहूर कपल यूरोप में अपनी छुट्टियां एन्जॉय करके वापस आ गया है। एक महीने पहले सैफ अली खान और करीना कपूर अपने बच्चों के साथ यूरोप गए थे। सैफ-करीना लंबी छुट्टियां एन्जॉय करने के बाद आज मुंबई वापस आ गए हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर उनके वीडियो वायरल हो गए हैं। सैफ अली खान और जेह के एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है।
यूरोप में एक महीने की लंबी छुट्टी एन्जॉय करने के बाद करीना कपूर को ब्लैक आउटफिट में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। पूर्वानुमान में सैफ अली खान का जलवा देखने को मिला। उन्होंने ग्रे टी-शर्ट के साथ हल्के नीले रंग की डेनिम जींस पहनी हुई थी। इसके अलावा करीना और सैफ के दोनों बेटे तैमूर और जेह सफेद टी-शर्ट में नजर आए। इस बार सैफ छोटी बेटे जेह के साथ मस्ती करते नजर आए।
मुंबई एयरपोर्ट पर सैफ अली खान और करीना कपूर का वीडियो को इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में सैफ अली खान जेह को उठाते नजर आ रहे हैं और उनके साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सैफ की इस हरकत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
सैफ अली खान और करीना कपूर के काम की बात करें तो सैफ आखिरी बार पिछले साल ओम राउत की 'आदिपुरुष' में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अब जल्द ही सैफ अली खान जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा: 1' में नजर आएंगे। साथ ही करीना की फिल्म 'क्रू' मार्च महीने में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में करीना ने कृति सेनन और तब्बू के साथ अभिनय किया था। तीनों की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब करीना रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।