मुंबई में सलमान खान के घर के सामने उमड़ी फैंस की भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
ईद के मौके पर अभिनेता सलमान खान की एक झलक पाने के लिए फैंस उनके के घर के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए। लोगों ने उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। प्रशंसकों की भीड़ अभिनेता को देखने के लिए लंबे समय इंतजार तक करती रही। इस बीच फैंस की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
अभिनेता सलमान खान बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में रहते हैं। गुरुवार को ईद के दिन मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर बड़ी संख्या में उनके फैंस जमा हुए। यह फैंस सलमान खान की एक झलक पाने के लिए बेकरार थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस लाठीचार्ज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।
प्रशंसकों पर लाठीचार्ज करने का वीडियो सामने आने पर एक यूजर ने टिप्पणी की, भाई का यही स्टाइल है रिटर्न गिफ्ट देने का। एक अन्य ने दावा किया, यह गलत है। एक अन्य ने सलमान को टैग करते हुए कहा, यह देखो...कितनी शर्म की बात है...।
इस साल ईद पर सलमान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है लेकिन उन्होंने अपनी नई मूवी की अनाउंसमेंट के साथ फैंस को ईदी दी है। सलमान की फिल्म का नाम सिकंदर है, यह फिल्म अगले ईद पर यानी 2025 में रिलीज़ होगी। जिसे प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और विजनरी डायरेक्टर एआर मुरुगाडोस साथ मिलकर लाने वाले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील /सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।