क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट ने अमीश त्रिपाठी के साथ मिलाया हाथ
क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट, और प्रसिद्ध लेखक अमीश त्रिपाठी ने 'श्री राधा रमणम' नाम की एपिक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। यह फिल्म 'भगवान श्री कृष्ण' पर एक वैश्विक थिएट्रिकल फीचर फिल्म होगी।
श्री राधा रमणम' भगवान श्री कृष्ण के प्रेम की एक मैजिकल कहानी है। इस कहानी को अवॉर्ड विनिंग लेखक प्रकाश कपूरिया और राम मोरी ने लिखा है। इस फिल्म के रिसर्च और डेवलपमेंट में दो वर्षों से अधिक का समय लगा चुका है, ताकि फिल्म में दिखाए जाने वाले विवरण शास्त्रों और पुस्तकों के अनुसार सही हो।
वैंकूवर, लॉस एंजेलिस और मुंबई स्थित तीन स्टूडियोज के वीएफएक्स कलाकारों को एक साथ लाया गया है ताकि प्राचीन वृंदावन, बरसाना और द्वारका के शानदार मिथकीय चित्रों को पुनः जीवित किया जा सके। प्री-प्रोडक्शन और वीएफएक्स एसेट का काम पहले से ही शुरू हो चुका है और फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू होगी। यह फिल्म फरवरी 2026 में दुनियाभर के थिएटर में प्रदर्शित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।