2015 में रणवीर-दीपिका का था सीक्रेट अफेयर, ''कॉफी विद करण'' में दोनों का बड़ा खुलासा, नया प्रोमो हुआ लीक
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2018 में शादी के बंधन में बंध गए। इनकी जोड़ी बॉलीवुड में काफी पॉपुलर है। रणवीर-दीपिका ने ''रामलीला'', ''बाजीराव मस्तानी'' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। जल्द ही ये पॉपुलर जोड़ी ''कॉफी विद करण'' के आठवें सीजन में नजर आएगी। इस इवेंट के दौरान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रणवीर-दीपिका के ''कॉफी विद करण'' एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। इस वीडियो को अभी तक करण ने आधिकारिक तौर पर शेयर नहीं किया है। इसमें बॉलीवुड के इस चहेते जोड़े को कई विषयों पर खुलकर बातचीत करते देखा जा सकता है। करण दोनों की तारीफ करते हुए कहते हैं, ''आप हॉट हैं।'' इस पर रणवीर उन्हें मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं, 'मैं ''आपसे बाद में बात करूंगा अंकल।''
''कॉफी विद करण'' के वायरल वीडियो में रणवीर-दीपिका ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। करण उन दोनों से उनके द्वारा किए गए गुप्त अफेयर के बारे में सवाल करते है। इस पर रणवीर-दीपिका ने कहा, ''हां, 2015 में हमारा सीक्रेट अफेयर था।'' पहली बार रणवीर ने एक्ट्रेस से शादी के लिए पूछा। इस पर उन्होंने कहा, जब तक कोई और हमारे बीच आता है या शादी के लिए पूछता है, तब तक मैंने एडवांस बुकिंग कर ली थी।
रैपिड फायर राउंड में करण ने दीपिका से पूछा, क्या आप रॉकी रंधावा से शादी करेंगी? एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ''मैं पहले ही रॉकी रंधावा से शादी कर चुकी हूं।'' साथ ही दीपिका ने रैपिड फायर में कहा कि रितिक रोशन के साथ मेरी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री रणवीर के बिना अच्छी लगती है। इस बीच ''कॉफी विद करण'' 26 अक्टूबर से शुरू होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।