''कॉफी विद करण'' के पहले ही एपिसोड में इमोशनल हुए करण जौहर
''कॉफी विद करण'' के आठवें सीजन के पहले एपिसोड में बॉलीवुड स्टार जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आए। इस दौरान रणवीर-दीपिका ने करण जौहर के सामने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए। दोनों ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म ''रामलीला'' में साथ काम किया था। दीपिका ने ''कॉफी विद करण'' में कहा था कि हमने 2012 के आसपास से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
2012 से 2015 के बीच एक-दूसरे को डेट करने के बाद रणवीर ने मालदीव में गुपचुप तरीके से दीपिका को प्रपोज किया। इसके बाद दोनों बेंगलुरु आए और दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण से मुलाकात की। 6 साल के रिलेशनशिप के बाद आखिरकार रणवीर-दीपिका ने 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में करीबी परिवार वालों की मौजूदगी में शादी कर ली।
चूंकि रणवीर-दीपिका की शादी में रिश्तेदारों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित था, इसलिए उनकी शादी का कोई भी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हुआ। आखिरकार शादी के 5 साल बाद दोनों ने ''कॉफी विद करण'' में अपनी शादी का एक खास वीडियो शेयर किया है। इस अनसीन वीडियो में रणवीर-दीपिका की शादी की सभी रस्में, दोनों का ट्रेडिशनल लुक और परिवार के रिएक्शन देखे जा सकते हैं।
''कॉफी विद करण'' के पहले एपिसोड में देखा गया कि रणवीर-दीपिका की शादी का ये खास वीडियो देखकर करण जौहर काफी इमोशनल हो गए। उन दोनों से इस बात पर अफसोस जताया कि वह अपनी जिंदगी में अकेले हैं। करण ने कहा, ''मैं फिलहाल किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं... सिंगल हूं। अब इस वीडियो को देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं जिंदगी में क्या मिस कर रहा हूं।'' एक रिश्ते में रहना निश्चित रूप से कठिन है, लेकिन जीवन में कठिन समय के दौरान आपके साथी का आपके साथ रहना बहुत महत्वपूर्ण है। मैं आपके लिए बहुत खुश हूं। मैं अपने शो में कभी इतना भावुक नहीं हुआ। मैं कहूंगा कि मैं आपके प्यार से भर गया हूं। करण का रिएक्शन सुनकर रणवीर-दीपिका उन्हें पकड़कर सहारा देते हैं और कहते हैं कि हम हमेशा आपके साथ हैं।
इस बीच ''कॉफी विद करण'' के पहले एपिसोड को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इस शो में रणवीर-दीपिका द्वारा बताए गए कई किस्से इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।