बहुप्रतीक्षित सीरीज 'सिटाडेल : हनी बनी' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज़

WhatsApp Channel Join Now
बहुप्रतीक्षित सीरीज 'सिटाडेल : हनी बनी' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज़


प्राइम वीडियो ने मंगलवार काे बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल सीरीज़ 'सिटाडेल : हनी बनी' का दमदार और एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज किया है। सिटाडेल की भारतीय सीरीज़ का निर्देशन राज डीके ने किया है। इस सीरीज़ में वरुण धवन और समांथा मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'सिटाडेल : हनी बनी' का प्रीमियर 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर जारी किया जाएगा।

यह ट्रेलर 90 के दशक की जीवंत पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांचक और दिलचस्प स्पाई थ्रिलर पर आधारित है, जिसमें धमाकेदार एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट्स और रोमांच से भरपूर पल शामिल है। सीरीज की कहानी में स्टंटमैन बनी (वरुण धवन) संघर्षरत अभिनेत्री हनी (समांथा) को एक साइड गिग के लिए भर्ती करता है। जिसके बाद वे एक एक्शन, जासूसी और धोखे की दुनिया में फंस जाते हैं। सालों बाद, जब उनका खतरनाक अतीत सामने आता है तो अलग हो चुके हनी और बनी को अपनी बेटी नादिया की सुरक्षा के लिए फिर से एकजुट होकर लड़ना पड़ता है। इस सीरीज में अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री समांथा के अलावा केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकीत परिहार और कश्वी मजूमदार शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story