'चंदू चैंपियन' की कमाई में हुआ इजाफा, दो दिनों में कमाए 11.50 करोड़
इस समय कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धीमी है। ‘चंदू चैंपियन’ पिछले साल कार्तिक आर्यन की फिल्मों का सबसे कम ओपनिंग डे कलेक्शन है। फिल्म ‘शहजादा’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने पहले दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 5 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।
कबीर खान के निर्देशन में बनी ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को रिलीज हुई थी। कार्तिक आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ‘चंदू चैंपियन’ ने दूसरे दिन 6.75 करोड़ की कमाई की। ऐसे में इस फिल्म ने दो दिन में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने दो दिनों में कुल 11.50 करोड़ की कमाई कर ली है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 7.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन का कलेक्शन अभी सामने नहीं आया है, लेकिन पहले दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को भारत से बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। स्वर्ण पदक विजेता पेटकर ने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी के पैरालिंपिक में देश का नाम रोशन किया। फिल्म में कार्तिक के अलावा विजय राज, भाग्यक्षी और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं। कार्तिक आर्यन के काम की बात करें तो ‘चंदू चैंपियन’ के अलावा उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी फैंस की नजर में है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ एक्ट्रेस विद्या बालन, तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।