बायोपिक की चुनौती ज्यादा महसूस होतीं: प्रतीक गांधी
गुजराती थिएटर से लेकर हिंदी फिल्मों तक का लंबा सफर तय करने वाले और अपनी दमदार भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी इस समय अपनी फिल्मों ''मडगांव एक्सप्रेस'' और ''दो और दो प्यार' को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं। प्रतीक ने गुजराती थिएटर में भी अधिक जीवनी संबंधी भूमिकाएं की हैं और हिंदी में भी जीवनी संबंधी भूमिकाएं कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें बायोपिक्स करना पसंद है।
जीवनी और प्रतीक गांधी के बीच कड़ा समीकरण बन गया है। वेब सीरीज़ ''स्कैम 1992'' में उनकी भूमिका एक तरह से चरित्र भूमिका थी और इसे खूब सराहा गया। अब भी उन्होंने अनंत महादेवन की निर्देशित फिल्म ''फुले'' में महात्मा जोतिबा फुले की भूमिका निभाई है। इसके अलावा वह जल्द ही हंसल मेहता की निर्देशित वेब सीरीज ''गांधी'' में महात्मा गांधी की भूमिका निभाएंगे।
प्रतीक गांधी ने बताया कि वह शुरू से ही अलग-अलग शैली की फिल्में और भूमिकाएं करना चाहते थे। लेकिन निर्देशकों को विश्वास होना चाहिए कि मैं हर तरह की भूमिकाएं निभा सकता हूँ। पिछले कुछ दिनों में मैंने जो फिल्में की हैं, उससे मैं महसूस कर सकता हूं कि उन्हें मुझ पर भरोसा है। मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि दर्शकों ने भी मुझे विभिन्न भूमिकाओं में पसंद किया है। एक कलाकार के लिए इससे खूबसूरत बात और क्या हो सकती है।
''दो और दो प्यार'' की कहानी अद्भुत है
फिल्म ''दो और दो प्यार'' की कहानी शानदार है। मुझे नहीं लगता कि आपने निकट भविष्य में किसी फ़िल्म में ऐसी कहानी देखी होगी। प्रतीक ने कहा, दरअसल, उस कहानी की वजह से ही मैं फिल्म करने के लिए तैयार हुआ। मैंने अनिरुद्ध बनर्जी का किरदार निभाया है। अनिरुद्ध वह है जो बिना सोचे-समझे लगातार गलतियाँ करता है, निर्णयों से भागता है, उनकी जिम्मेदारी नहीं लेता। यह एक ऐसे पति-पत्नी की कहानी है जो दस-बारह साल साथ रहने के बाद एक-दूसरे से थक चुके हैं। उनके मन में एक-दूसरे के लिए कोई भावना नहीं बची है, इसलिए दोनों विवाहेतर संबंध बना रहे हैं। किसी वजह से इन दोनों को एक साथ आना पड़ा है। फिर उन्हें दोबारा एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और फिर इस प्यार को बरकरार रखने के लिए अपने बाहरी पार्टनर के साथ धोखे का खेल शुरू करते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल रिश्तों में इतना खुलापन होने के बावजूद यह कहानी ऐसी उलझन और मौज-मस्ती दिखाती है।
उन्होंने विद्या बालन के साथ फिल्म ''दो और दो प्यार'' में काम किया है। ''विद्या एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, लेकिन एक इंसान के तौर पर वह बेहद सरल और खूबसूरत हैं। एक अच्छा कलाकार हमेशा ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसके साथ किसी भी कलाकार को सहज खुलापन महसूस हो। उन्होंने कहा कि विद्या बालन के साथ काम करने में उन्हें सहजता मिलती है।
उन्होंने अनंत महादेवन के निर्देशन में फिल्म ''फुले'' में काम किया है। अनंत महादेवन जैसे अध्ययनशील, विचारशील निर्देशक बहुत कम हैं। उनका कहना है कि उनके जैसे जानकार लोगों के साथ काम करते हुए आप बहुत कुछ सीखते हैं, ढेर सारा अनुभव मिलता है।
अभिनय और इंजीनियरिंग..
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले प्रतीक ने 2016 में पूरी तरह से अभिनय के क्षेत्र में उतरने का फैसला किया। इससे पहले, उन्होंने एक इंजीनियर और एक अभिनेता दोनों के रूप में काम किया। इस बारे में बात करते हुए वह कहते हैं, जब मैं स्कूल में था तब से थिएटर में काम कर रहा हूं। स्कूली शिक्षा के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का निर्णय मेरा था। वास्तव में मैं भी एक इंजीनियर के रूप में काम करना चाहता था और अभिनय के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाना चाहता था। आमतौर पर जब एक तरफ परेशानी होती है या दूसरी तरफ बहुत सारे अवसर होते हैं, तो हम पहले वाले को छोड़ देते हैं। मेरे साथ ऐसा हुआ कि मैं जिस कंपनी में काम कर रहा था, वहां मुझे प्रमोशन मिल गया। काम बढ़ गया। और गुजराती थिएटर के साथ-साथ फिल्मों में भी मौके मिले। तब तक मैंने हिंदी में कुछ नहीं किया था.. लेकिन एक पल ऐसा आया जब दोनों करना संभव नहीं रहा। आपको कुछ चुनना होगा और आगे बढ़ना होगा। फिर मैंने एक्टर बनना पसंद किया।
मुझे बायोपिक्स करना पसंद है। जिन लोगों की जीवनी होती है उन्हें ज्यादातर लोग जानते हैं। जिनके बारे में लोगों ने सुना, पढ़ा और कम ही देखा है। इसलिए भले ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने जीवन के विभिन्न चरणों में क्या किया और क्या नहीं किया, उन घटनाओं के दौरान उनके दिमाग में क्या चल रहा था? हम नहीं जानते कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था। मैं वहां तक पहुंचने और अपने अभिनय के जरिए इसे पर्दे पर उतारने की कोशिश करता हूं।'' इसलिए मैं बायोपिक्स भूमिकाएं अधिक महसूस करता हूं। - प्रतीक गांधी
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।