बॉक्स ऑफिस पर मेगाफ्लॉप रही कंगना रनौत की 'तेजस' अब ओटीटी पर होगी रिलीज

बॉक्स ऑफिस पर मेगाफ्लॉप रही कंगना रनौत की 'तेजस' अब ओटीटी पर होगी रिलीज
WhatsApp Channel Join Now


बॉक्स ऑफिस पर मेगाफ्लॉप रही कंगना रनौत की 'तेजस' अब ओटीटी पर होगी रिलीज


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रहने के बाद अब कई लोग ओटीटी पर फिल्म का रिस्पॉन्स देखने के लिए उत्सुक हैं। हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने ‘तेजस’ की ओटीटी पर रिलीज होने की तारीख घोषित की है। अब ‘तेजस’ 5 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी5’ पर नजर आएगी।

मेकर्स ने घोषणा की है कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा हैं तो यह रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में कंगना ने भारतीय वायु सेना के पायलट यानी तेजस गिल की भूमिका निभाई है। फिल्म धाकड़, चंद्रमुखी-2 और तेजस के भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद कंगना को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। शुरुआत में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन बाद में थिएटर मालिकों को फिल्म को कई थिएटरों में रिलीज करने के लिए मजबूर होना पड़ा। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर जनता को फिल्म का समर्थन करने की चुनौती भी दी, लेकिन दर्शकों ने पूरी तरह से फिल्म से मुंह मोड़ लिया।

‘तेजस’ में कंगना रनौत के साथ-साथ आशीष विद्यार्थी, हर्षवर्द्धन राणे, दिव्या दत्ता, अंशुल चौहान और वरुण मित्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। अब ‘तेजस’ 5 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी5’ पर नजर आएगी। कंगना की ‘तेजस’ इसी साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन देश के ज्यादातर दर्शकों ने इस फिल्म को नकार दिया। उनका प्रदर्शन इतना खराब था कि उन्हें मेगाफ्लॉप का खिताब मिला। अब सबकी नजर इस बात पर है कि ये फिल्म ओटीवी पर कैसा प्रदर्शन करती है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story