मतदान केंद्र पर रणबीर कपूर ने छुए प्रेम चोपड़ा के पैर, वीडियो वायरल
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए कल्याण, ठाणे और भिवंडी, पालघर, नासिक, डिंडोरी, धुले सहित मुंबई की सभी छह सीटों पर मतदान हो रहा है। आम नागरिकों के साथ-साथ इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग किया। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें एक्टर रणबीर कपूर के वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पेज पर एक्टर रणबीर कपूर का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में रणबीर के साथ दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा, शरमन जोशी नजर आ रहे हैं। इस बार तीनों एक्टर्स ने पैपराजी को अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए पोज दिया। इसके बाद रणबीर ने प्रेम चोपड़ा के पैर छुए और फिर गले मिलते हैं। रणबीर शरमन जोशी को गले लगाते हैं। रणबीर के संस्कार ने फैंस का दिल जीत लिया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दूसरी तरफ रणबीर कपूर की पत्नी एक्ट्रेस आलिया भट्ट वोट करती नजर नहीं आईं। इस दौरान अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर, राजकुमार राव, शाहरुख खान, आमिर खान, फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन, सान्या मल्होत्रा, शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी, रेखा, नेहा धूपिया, विद्या बालन, परेश रावल, आर माधवन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, गोविंदा, वरुण धवन, अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी, इमरान हाशमी, ऋतिक रोशन, सलमान खान जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग किया।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा
/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।