बेटी ''देवी'' की सर्जरी से टूट गए थे करण सिंह ग्रोवर

बेटी ''देवी'' की सर्जरी से टूट गए थे करण सिंह ग्रोवर
WhatsApp Channel Join Now
बेटी ''देवी'' की सर्जरी से टूट गए थे करण सिंह ग्रोवर


बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ये बॉलीवुड का पॉपुलर कपल हैं। वर्ष 2016 में बिपाशा और करण ने शादी करने और साथ रहने का फैसला किया। शादी के 6 साल बाद उनके घर एक बच्चे का आगमन हुआ। चालीस साल की उम्र में बिपाशा ने बेटी देवी को जन्म दिया लेकिन जन्म के बाद पता चला कि बिपाशा की बेटी के दिल में दो छेद हैं। इसके बाद उनकी हार्ट सर्जरी भी हुई। यह पहली बार है करण सिंह ग्रोवर ने इस पर बात की।

बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर इन दिनों अपनी फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके काम की सराहना भी की जा रही है लेकिन करण के लिए फाइटर की शूटिंग करना आसान नहीं था। फिल्म फाइटर की शूटिंग के दौरान उन्हें पता चला कि बेटी के दिल में छेद है और सर्जरी करानी होगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में करण ने इस मुश्किल वक्त पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, शुरुआत में मैं काम नहीं करना चाहता था क्योंकि स्थिति बहुत गंभीर थी और दूर रहना बहुत मुश्किल था। मैं उस स्थिति को ठीक से संभाल नहीं सका। बिपाशा ने मुझे उस स्थिति से निपटने में मदद की।

करण ने कहा, मुझे लगा कि इससे गुजरना आसान है। मुझे याद है जब देवी को डॉक्टर सर्जरी के लिए ले जा रहे थे। मैं उसे नहीं देना चाहता था लेकिन मेरी पत्नी बिपाशा शेरनी है। वह बहुत मजबूत है लेकिन जब वह मां बनीं तभी से वह मुझे देवी जैसी लगने लगीं।''

बिपाशा ने 2022 में देवी को जन्म दिया लेकिन जैसे ही बिपाशा और करण को इस बात का पता चला कि बेटी के दिल में छेद है तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। एक इंटरव्यू में बिपाशा ने बेटी की सर्जरी के बारे में खुलासा किया। बिपाशा और करण अक्सर बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story