'बिग बॉस 17' फेम एक्ट्रेस सोनिया बंसल अस्पताल में भर्ती

WhatsApp Channel Join Now
'बिग बॉस 17' फेम एक्ट्रेस सोनिया बंसल अस्पताल में भर्ती


'बिग बॉस17' फेम एक्ट्रेस सोनिया बंसल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिनेत्री सोनिया बंसल को उनकी तबीयत के चलते अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अचानक तबीयत खराब होने के कारण एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोनिया का अस्पताल का वीडियो भी सामने आया है।

अस्पताल में सोनिया का वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस का बुरा हाल नजर आ रहा है। सोनिया को पिछले 4 महीने से पैनिक अटैक आ रहे थे। साथ ही उनका मानसिक स्वास्थ्य भी ख़राब हो गया। सोनिया बीती रात एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं। वहां से लौटते वक्त उन्हें तकलीफ होने लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

सोनिया बंसल 'बिग बॉस 17' में भाग लिया लेकिन उन्हें पहले हफ्ते में ही घर छोड़ना पड़ा। वह बिग बॉस के घर से निकलने वाली पहली प्रतियोगी थीं। सोनिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें इस तरह देखकर फैंस भी चिंतित हो गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story