'बिग बॉस-17' में अंकिता लोखंडे का पति विक्की जैन के साथ बढ़ा झगड़ा

'बिग बॉस-17' में अंकिता लोखंडे का पति विक्की जैन के साथ बढ़ा झगड़ा
WhatsApp Channel Join Now
'बिग बॉस-17' में अंकिता लोखंडे का पति विक्की जैन के साथ बढ़ा झगड़ा


‘बिग बॉस-17’ में भी टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच ज्यादा मन मुटाव देखने को मिल रहे हैं। कई बार अंकिता और विक्की जैन को शादी से ब्रेक लेने की बात करते हुए भी देखा गया।

अंकिता लोखंडे अक्सर अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती नजर आती हैं। अब उनके पति विक्की जैन ने भी याद किया कि कैसे वह सुशांत की मौत के बाद मुश्किल दिनों में उनके साथ खड़े रहे। फिलहाल बिग बॉस में देखा जा रहा है कि विक्की और अंकिता के रिश्ते में तनाव चल रहा है। बिग बॉस के फिनाले में सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं और इस जोड़ी का झगड़ा और बढ़ गया है।

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ काम किया। इसके बाद उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों ने करीब छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। 2020 में सुशांत सिंह ने आत्महत्या कर ली और फिर 2021 में अंकिता ने विक्की से शादी कर ली।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story