भोजपुरी स्टार पवन सिंह 'जियो मेरी जान' में धांसू लुक में नजर आए, मोशन पोस्टर जारी
भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपकमिंग फिल्म ‘जियो मेरी जान’ में अपने धांसू लुक में नजर आए हैं, जिसका मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म का मोशन पोस्टर धमाकेदार है और इसे जेपी स्टार भोजपुरी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल से रिलीज भी किया गया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। इस पोस्टर में फिल्म की एक झलक मिलती है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पवन सिंह का पावर फिर से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका बचाने वाला है। मोशन पोस्टर के अंत में पवन सिंह का लुक भी आउट होता है, जिसमें उनके चेहरे पर कट्स और माथे पर खून लगा हुआ नजर आ रहा है।
वैसे भी पवन सिंह नए-नए प्रयोगों के जरिए दर्शकों के बीच आते रहते हैं, जिसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में फॉलो भी किया जाता है। मोशन पोस्टर जारी होने के बाद फिल्म को लेकर पवन सिंह ने कहा कि यह फिल्म बेहद धमाकेदार होने वाली है। हमने इस फिल्म में शानदार काम किया है लेकिन अंतिम फैसला दर्शकों का होगा। फिर भी हम इस बात का दावा करते हैं कि इस फिल्म में दिखने वाला एक्शन अब तक किसी भी भोजपुरी फिल्म में देखने को नहीं मिला है। फिल्म में मेरा किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म का ट्रेलर भी जल्दी आएगा और जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट भी आउट की जाएगी। मुझे लगता है कि यह भोजपुरी की सबसे भव्य फिल्मों से में एक होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा
/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।