गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं कॉमेडियन भारती सिंह, अस्पताल से शेयर किया वीडियो
कॉमेडियन भारती सिंह की तबीयत बिगड़ गई है और फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पति हर्ष लिंबाचिया और परिवार के अन्य सदस्य उनकी देखभाल कर रहे हैं।
भारती सिंह नए ब्लॉग में बताया कि वह पिछले तीन दिनों से दर्द में थीं। इसके बाद वह अपने पति हर्ष के साथ हॉस्पिटल आईं। भारती ने बताया कि उन्हें फूड इन्फेक्शन और पेट में दर्द है। भारती के अस्पताल में भर्ती होने पर फैंस चिंता जाहिर कर रहे हैं। वे एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी कर रहे हैं।
भारती को पेट में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जब परीक्षण किया गया तो कुछ अन्य समस्याएं भी सामने आईं। पता चला कि भारती के पित्ताशय में पथरी है और वह नस में फंसी हुई है। इसी वजह से भारती तकलीफ में है। भारती ने वीडियो में यह भी कहा कि वह अपने बच्चे को बहुत मिस करती हैं। कई लोगों ने भारती के वीडियो पर कमेंट करते हुए उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।