मशहूर गायकों के भजनों ने मचाई अयोध्यानगरी में धूम, वीडियो वायरल
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है और भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा चुकी है। राम मंदिर में राम की मूर्ति के पहले दर्शन हो गए हैं। इस मौके पर मशहूर गायकों की आवाज में राम भजन से अयोध्यानगरी झूम उठी। इसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मशहूर गायकों ने राम भजन गाए। अनुराधा पौडवाल, शंकर महादेवन, सोनू निगम की सुरीली आवाज से राम भक्त दंग रह गए। इससे रामभक्तों का उत्साह बढ़ गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस बीच, अयोध्या में इस ऐतिहासिक समारोह को देखने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी, आयुष्मान खुराना, राजकुमार हिरानी, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, कंगना रनौत, मधुर भंडारकर जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। ... लेकिन अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ समेत कुछ सेलिब्रिटीज नदारद हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।