फिर बड़े पर्दे पर लौटेगी 'बैंड बाजा बारात'

WhatsApp Channel Join Now
फिर बड़े पर्दे पर लौटेगी 'बैंड बाजा बारात'


फिर बड़े पर्दे पर लौटेगी 'बैंड बाजा बारात'


रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तूफान मचाए हुए है। फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई ने न सिर्फ दर्शकों को चौंकाया है, बल्कि इसके सीक्वल 'धुरंधर 2' को लेकर उत्सुकता भी कई गुना बढ़ा दी है, जो 19 मार्च, 2026 को रिलीज होने वाली है। इसी बीच रणवीर के फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। उनकी डेब्यू फिल्म, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था, अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने जा रही है।

रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म 'बैंड बाजा बारात' दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म नए साल के मौके पर 16 जनवरी, 2026 को री-रिलीज की जाएगी। 10 दिसंबर, 2010 को पहली बार रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और अब करीब 16 साल बाद दर्शकों को इसे फिर से थिएटर में देखने का मौका मिलेगा।

फिल्म की री-रिलीज को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुकिंग से जुड़ी पूरी जानकारी और सिनेमाघरों की सूची जल्द ही पीवीआर आईनॉक्स के आधिकारिक ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। रणवीर और अनुष्का की केमिस्ट्री, फिल्म का संगीत और इसकी हल्की-फुल्की कहानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर पुराने दिनों की यादें ताजा करने के लिए तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story