बॉलीवुड के बादशाह ने डाला वोट, पत्नी-बच्चों के साथ पहुंचे मतदान केंद्र
आज मुंबई में मतदान का उत्साह साफ़ दिखा। सुबह से शहर के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। आम लोगों और मशहूर हस्तियों ने भी कतारों में खड़े होकर वोट दिए। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपने परिवार के साथ मतदान के अधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्र के बाहर खान परिवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ बांद्रा बैंडस्टैंड स्थित ‘मन्नत’ बंगले में रहते हैं। वह अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। वह ब्लैक टी-शर्ट, जींस लुक में नजर आए। इस दौरान पत्नी गौरी खान के साथ बेटी सुहाना, आर्यन और अबराम भी नजर आए। शाहरुख की एक झलक पाने के लिए मतदान केंद्र के बाहर भीड़ जमा हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।