लोकसभा चुनाव से पहले आयुष्मान खुराना ने नए संसद भवन का किया दौरा
एक्टर आयुष्मान खुराना ने हाल ही में नए संसद भवन का दौरा किया है। आयुष्मान खुराना ने नई संसद से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “नए संसद भवन में आकर मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ। हमारे लोकतंत्र, हमारी विरासत, संस्कृति और सम्मान का प्रतिनिधित्व करने वाली इस शानदार इमारत को देखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है, जय हिंद।”
अब आयुष्मान की इस पोस्ट को देखकर फैंस उनसे कई सवाल पूछ रहे हैं। इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, आयुष्मान क्या आप भी चुनाव में खड़े होने जा रहे हैं? यदि हां, तो आप किस पार्टी से हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा, आप मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं, लेकिन मैं पूरे दिल से आपका समर्थन करूंगा। दूसरे ने कहा कि नायक के दूसरे पार्ट में भी ऐसा ही होगा।
चुनाव आयोग ने युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अभिनेता आयुष्मान खुराना को चुना है। आयुष्मान ने कहा था कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि भारत के चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव में युवाओं से वोट करने की अपील करने के लिए मुझे चुना है। हमारे देश में एक बड़ी युवा आबादी है। इसलिए जरूरी है कि युवा वोट देकर देश का भविष्य तय करने में भागीदारी निभाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।