उदयपुर के ताज अरावली होटल में होगी आयरा-नुपुर की शाही शादी
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा और नुपुर शिखरे हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। 3 जनवरी को दोनों ने रजिस्ट्रेशन के जरिए शादी कर ली। रजिस्टर्ड शादी के बाद अब आयरा और नुपुर की शाही शादी राजस्थान के उदयपुर में 8 जनवरी को ताज अरावली होटल में होगी। शादी के कार्यक्रम 7 जनवरी से शुरू होंगे और 10 जनवरी तक चलेंगे।
होटल के 176 कमरे बुक
बेटी की शादी की तैयारियां देखने के लिए आमिर खान 5 जनवरी को उदयपुर पहुंचेंगे। आयरा और नुपुर की शाही शादी में करीब 250 मेहमान शामिल होंगे। शादी समारोह के लिए ताज अरावली होटल के 176 कमरे बुक किए गए हैं। इस शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को ‘नो गिफ्ट पॉलिसी’ का नियम पालन करना होगा, क्योंकि आयरा और नुपुर ने शादी में आए किसी भी मेहमान से उपहार लेने से इनकार कर दिया है।
मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
उदयपुर में शादी के बाद आइरा और नुपुर 13 जनवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे। पार्टी के लिए शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, अक्षय कुमार, करीना कपूर, राजकुमार हिरानी, आशुतोष ग्वेरेकर और जूही चावला समेत कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही आमिर ने कुछ साउथ कलाकारों को भी इनवाइट किया गया है। इस रिसेप्शन में अंबानी परिवार के भी शामिल होने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।